Dharmatma Welfare Society is the only representative, voluntary organisation of Persons of Modern Scientific System of Medicine, which looks after the interest of doctors as well as the wellbeing of the community at large. Dharmatma Welfare Society in the year 2003 helped in organisation of the crowd body, namely, Dharmatma Welfare Society, and thus became its founder member. As an organisation it has been, and continues to play an important role in its deliberations. Today, Dharmatma Welfare Society is a well-established organisation with its Kanpur and Uttar Pradesh. It has over 9 Persons as its members.
The general control management and direction of the policy of the Association is vested in the ‘Council’ to which local branches send representatives and which meets once a year to lay down policies. It delegates its powers to ‘WORKING COMMITTEE’ (A representative body of Branche) for implementation of programmes and activities (but without powers to change the rules). This committee meets at least many times a year to execute various activities for welfare of members and the people in matters of health.
100
Total Members
500
People Impacted
400
Charity Programs
200
Total Volunteers
38
Successful Projects
The Society has organize Education Awareness Programme for the poor children in the year and there were about 16 children were got benifited.
The Society has organize Swachh Bharat Abhiyan in the year and there were about 22 persons were got benifited.
The foundation has arranged and organized Blood Donation Programme. Approx 50 people (Male & Female) has participated in this programme.
The Society has done the programme on Mobile Dispensory in which there were about 500 persons (Male & Female) were benifited.
Sponsoring a child is the most powerful way that you can fight poverty.
Sponsoring a child is the most powerful way
that you can fight poverty.
To see every person healthy, educationally and independently. The society has the plan in future to work in the field of Education, Health, Cultural and Social.
The society is intrested to work for the destitute women, Poor person needy person and those who are very helpless in the society.
The society has committed to fulfills the aims and objectives of the society.
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में डॉक्टर ए पी मौर्या साहब के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का जो पाक्षिक कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ यह ख़ासकर उन मरीजों को डॉक्टर के पास या हॉस्पिटल में आर्थिक कारणों से नहीं जा पाते है उनकी आर्थिक समस्या को आगे ना आने दे कर यह निशुल्क स्वास्थ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा नागरिकों द्वारा की गयी
भारत की स्वतंत्रता के 74 वी वर्षगांठ पर आज स्वतंत्रता दिवस के पावन दिवस पर ग्राम गुड़ सर पर धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के समस्त सम्मानित पदाधिकारी गण डॉ पी मौर्या जी के साथ में झंडारोहण मिष्ठान वितरण सैनिटाइजर ग्रामवासियों को व मास्क आदि प्रदान कर अपनी खुशियों को साझा किया
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता जैसे सामाजिक कार्यों को लगातार कर रही है, इसी कड़ी में दिनांक 04-01-2021, दिन रविवार क़ो , फजलगंज उच्छवा बस्ती मे, स्वास्थ्य सिविर और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य सिविर के अंतर्गत चेकअप जैसे- BP, SUGAR, HIGHT, WEIGHT, SPO2, PULSE, PHYSICIAN CHEKUP आदि किया गया और उन्हें दवा भी वितरण किया गया जिससे एम. डी. पैथ लैब का काफी साहयोग रहा
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी की मुहीम "स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रोगियों को स्वास्थ्य लाभ देने का उद्देश्य" के तरफ अग्रसारित, दिनांक 12 मार्च 2020 को मोबाइल डिस्पेंसरी (योग्य चिकित्सकों एवं उपकरणों सहित) के साथ जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य चेकअप (योग्य चिकित्सक के द्वारा) किया गया तथा उन्हें दवा वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में एम. डी. पैथ लैब का काफी साहयोग रहा।
You are invited to our Grand Opening Ceremony of AKBARPUR CHARITABLE BLOOD CENTRE & BLOOD DONATION CAMP on 11th July 2021 i.e. Sunday, Time - 11:00 AM onward.
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचलित “अकबरपुर चैरिटेबल ब्लड सेंटर” का उद्घाटन व बृहद ब्लड डोनेशन कैम्प कार्यक्रम का आयोजन, दिनांक 11-07-2021, दिन - रविवार, पूर्वाह्न 11:00 बजे से , माती रोड, अकबरपुर, कानपुर देहात में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि - कानपुर शहर के मशहूर बेरिएट्रिक सर्जन डॉ मनीष वर्मा (निदेशक, फार्च्यून हॉस्पिटल , कनपुर नगर), डॉ प्रवीण कटियार (Ex President IMA Kanpur) तथा विशिष्ट अतिथि - कानपुर शहर के सीनियर डॉ देशराज गुर्जर (गुर्दा रोग विशेषज्ञ) व अनुभवी विशेषज्ञ डॉ. ए. पी. मौर्या (सचिब) , डॉ. अजय गौतम, (Technical Supervisor) ,कंचन श्रीवास्तव जी (कोषाध्यक्ष) और श्री योगेश सिंह जी (तकनीकी सलाहकार) व अशोक पाल अपने सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आवश्यक जाँच के उपरान्त, ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम किया गया ।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचलित “अकबरपुर चैरिटेबल ब्लड सेंटर” द्वारा बृहद ब्लड डोनेशन कैम्प कार्यक्रम का आयोजन, दिनांक 26-09-2021, दिन -रविवार,पूर्वाह्न11:00बजे से, 117/H-2, 98 शुकराना मेडिकल स्टोर, बीमा हॉस्पिटल के पास, नीर- क्षीर रोड (गुरुद्वारा रोड) कानपुर नगर में किया गया | जिसमें शहर के अनुभवी विशेषज्ञ डॉ. ए. पी. मौर्या, डॉ. अजय गौतम, अशोक पाल एवं कंचन श्रीवास्तव जी अपनी सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए और आवश्यक जाँच के उपरान्त, ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम गया |
हमारी संस्था धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचलित “अकबरपुर चैरिटेबल ब्लड सेंटर” द्वारा बृहद ब्लड डोनेशन कैम्पकार्यक्रम का आयोजन दिनांक 02-10-2021, दिन -शनिवार,पूर्वाह्न 11:00बजे से , फार्च्यून हॉस्पिटल कानपुर नगर में किया गया जिसमें शहर के मशहूर बेरिएट्रिक सर्जन डॉ मनीष वर्मा, (निदेशक, फार्च्यून हॉस्पिटल , कानपुर नगर) व अनुभवी विशेषज्ञ डॉ. ए. पी. मौर्या, डॉ. अजय गौतम, कंचन श्रीवास्तव जी और श्री अशोक पाल जी अपनी सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आवश्यक जाँच के उपरान्त,ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम किया गया ।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित, दिनांक 03/03/2022 , दिन बृहस्पतिवार को रूरा , अकबरपुर, कानपुर देहात, में कुल 207 व्यक्तियों का स्वस्थ्य परीक्षण हुआ जिसमे डॉ ए. पी. मौर्या, डॉ जितेंद्र, डॉ धीरेन्द्र, अशोक कुमार पाल, कंचन श्रीवास्तव, पंकज मौर्या व समस्त स्टाफ इत्यादि उपस्थित रहे |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर "कटिहार ट्रांसपोर्ट कंपनी ककवन रोड चौराहा बिल्हौर, कानपुर" में, दिनांक- 16 अप्रैल 2022, सुबह10 :00 बजे, किया गया जिसमें कुल 200 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया तथा कम्पूटर द्वारा आँखों की जाँच CBC, ECG, सुगर BPव खून की जाच जिसमें एम. डी. पैथ लैब व नोवा ग्रेस अस्पताल के डॉक्टरों का काफी सहयोग रहा |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में डॉक्टर ए पी मौर्या साहब के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का जो पाक्षिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 240 लोग लाभान्वित हुए | यह ख़ासकर उन मरीजों को डॉक्टर के पास या हॉस्पिटल में आर्थिक कारणों से नहीं जा पाते है उनकी आर्थिक समस्या को आगे ना आने दे कर यह निशुल्क स्वास्थ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी, मानवता फाउण्डेषन व समर्पण महिला उत्थान समिति द्वारा सयुक्त अन्तर्राश्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 200 महिला उपस्थित रही जिसमें संस्था के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वलम्बन बनने हेतु प्रेरित किया गया
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर "फैथफूलगंज कैंट, कानपुर" में, दिनांक- 11 नवंबर 2022, सुबह10 :00 बजे, किया गया जिसमें कुल 70 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया तथा CBC, ECG, सुगर BP व खून की जाच जिसमें एम. डी. पैथ लैब व डॉक्टरों का काफी सहयोग रहा |
आज दिनांक 14/01/2023 को मकर संक्रांति के दिन धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी व नोवा ग्रेस हॉस्पिटल द्वारा खिचड़ी वितरण किया जिसमे काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे |
दिनांक 20 जनवरी 2023 को नमस्ते इंडिया आइसक्रीम फैक्ट्री, अकबरपुर, कानपुर देहात मे धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अकबरपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें रक्तदान करने वालों में प्लांट हेड चंद्रशेखर जी व प्लांट के 25 स्टाफ ने अपना रक्तदान किया। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डा. ए. पी. मौर्या, उप-सचिव डॉ अजय गौतम, ट्रेजरार - कंचन श्रीवास्तव ने रक्त दानवीरों को पुरष्कृत किया। ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नमस्ते इंडिया असिस्टेंट मैनेजर (डिस्पैच) श्री सतीश चौधरी ने अपने स्टाफ को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया ब्लड बैंक टेक्निशियन गौरव कटियार व पंकज मौर्या ने मरीजों का परीक्षण कर सुरक्षित रक्तदान कराया ।
दिनाँक 19 जनवरी 2023 को नोवा ग्रेस हॉस्पिटल व DWS सोसाइटी द्वारा संचालित अकबरपुर ब्लड बैंक ने रूरा कानपुर देहात में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व शैक्षिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। जिसमें शहर के गणमान्य ने सहयोग किया और कैंप की सराहना की।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व वालंटियर ब्लड डोनेशन कैंप हायर सेकंडरी स्कूल सराय गंगा बैराज कानपुर, कानपुर" में, दिनांक- 25 जनवरी 2023 को किया गया जिसमें कुल 300 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया जिसमें अमर उजाला व एम. डी. पैथ लैब व डॉक्टरों का काफी सहयोग रहा |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व वालंटियर ब्लड डोनेशन कैंप फिटनेस जिम, स्वरुप नगर कानपुर में, दिनांक- 12 अप्रैल 2023 को किया गया जिसमें कुल 70 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया तथा कुल 40 ब्लड डोनेशन हुआ जिसमें एम. डी. पैथ लैब व डॉक्टरों का काफी सहयोग रहा |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप कानपुर एयर पोर्ट , चकेरी कानपुर में, दिनांक- 9 मई 2023 को किया गया जिसमें कुल 220 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया हुआ जिसमें एम. डी. पैथ लैब व डॉक्टरों का काफी सहयोग रहा |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप के एल माहेश्वरी स्कूल 925 कुल गाँव मोर रोमा कानपुर नगर में, दिनांक- 20 मई 2023 को किया गया जिसमें कुल 320 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया हुआ जिसमें एम. डी. पैथ लैब व डॉक्टरों का काफी सहयोग रहा |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी और रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो द्वारा आयोजित संयुक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप नोवा ग्रेस हॉस्पिटल माती रोड, अकबरपुर में, दिनांक- 30 मई 2023 को किया गया जिसमें कुल 76 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण नोवा ग्रेस फार्मेसी द्वारा किया गया जिसमें एम. डी. पैथ लैब व नोवा ग्रेस डॉक्टरों का काफी सहयोग रहा |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी आयोजित विशाल रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लायर्स एसोसिएशन हाल, कानपुर नगर में, दिनांक- 11 जुलाई 2023 को किया गया जिसमें कुल 24 रक्तदान व 150 मरीजों का नि:शुल्क जांच स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया जिसमें एम. डी. पैथ लैब का काफी सहयोग रहा |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित, दिनांक 21/08/2022 , दिन सोमवार को फिजिक्स वाला अकादमी, देवकी सिनेमा काकादेव, कानपुर नगर में कुल 350 व्यक्तियों का स्वस्थ्य परीक्षण हुआ जिसमे डॉ ए. पी. मौर्या, डॉ अजय गौतम , कंचन श्रीवास्तव, व समस्त स्टाफ इत्यादि उपस्थित रहे |
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी (DWS) ने डी डी मेमोरियल स्कूल, बारा देवी में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में संदिग्ध कैंसर के लगभग 56 रोगियों की जांच की गई। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी सचिव डॉ. ए. पी. मौर्या ने इस शिविर में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया है। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी ने इस कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर उन सभी लोगों को एक स्वस्थ और जीवनयापन से भरा जीवन जीने के लिए समर्पित किया है। हम इस संघर्ष में सभी रोगियों के साथ हैं और उन्हें समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिविर में उपस्थित डॉ. कुश पाठक, डॉ. गायत्री विष्णु रहेजा, डॉ. अमृता साहा व डॉ. रेशु अग्रवाल ने मरीजों को परीक्षण के साथ कैंसर से बचने व खुद कैंसर की पहचान के बारे में अवगत कराया । मुख्य अतिथि श्री रविंद्र कुमार जी (पुलिस उपयुक्त दक्षिण, कानपुर कमिश्नरेट), श्री सरस बाजपेई जी (अध्यक्ष -कानपुर प्लस क्लब) श्रीमती प्रमिला पांडे जी (महापौर- कानपुर नगर निगम) श्री अनुराग पांडे जी (उपाध्यक्ष- उत्तर प्रदेश बार काउंसिल) ने शिविर का उद्घाटन कर सभी डॉक्टर व कैंप में उपस्थित स्टाफ का प्रोत्साहन किया। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के सक्रिय सदस्य- साहब लारी ने कैंप की व्यवस्था को संभाला और कैंप में उपस्थित मरीजों को भविष्य के कैंप के लिए आश्वासन दिया। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के ट्रेजरार- श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने सभी डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी (DWS) ने श्री बाबा भैरव नाथ जी मंदिर (भैरवघाट) में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में संदिग्ध कैंसर के लगभग 62 रोगियों की जांच की गई। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी सचिव डॉ. ए. पी. मौर्या ने इस शिविर में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया है। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी ने इस कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर उन सभी लोगों को एक स्वस्थ और जीवनयापन से भरा जीवन जीने के लिए समर्पित किया है। हम इस संघर्ष में सभी रोगियों के साथ हैं और उन्हें समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिविर में उपस्थित डॉ. कुश पाठक, डॉ. रेशु अग्रवाल व डॉ. गौसिया आमरीन ने मरीजों को परीक्षण के साथ कैंसर से बचने व खुद कैंसर की पहचान के बारे में अवगत कराया । मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पांडे जी (महापौर- कानपुर नगर निगम) श्री अनुराग पांडे जी (उपाध्यक्ष- उत्तर प्रदेश बार काउंसिल), श्री अनिल जैन जी ने शिविर का उद्घाटन कर सभी डॉक्टर व कैंप में उपस्थित स्टाफ का प्रोत्साहन किया। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के ट्रेजरार- श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने सभी डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी (DWS) ने सिंहपुर चौराहा बिठूर, कानपुर में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में संदिग्ध कैंसर के लगभग इस शिविर में संदिग्ध कैंसर के लगभग 10 रोगियों की जांच किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 75 मरीज का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण किया गया। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी सचिव डॉ. ए. पी. मौर्या ने इस शिविर में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया है। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी ने इस कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर उन सभी लोगों को एक स्वस्थ और जीवनयापन से भरा जीवन जीने के लिए समर्पित किया है। हम इस संघर्ष में सभी रोगियों के साथ हैं और उन्हें समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिविर में उपस्थित धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. ए . पी. मौर्य ट्रेजरार कंचन श्रीवास्तव, रूपेश गुप्ता व शशि प्रकाश ने मरीजों को परीक्षण के साथ कैंसर से बचने व खुद कैंसर की पहचान के बारे में अवगत कराया ।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी (DWS) ने महात्मा गांधी हरिजन बस्ती राखी मण्डी अफीमकोठी, कानपुर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन किया। लगभग इस शिविर में संदिग्ध कैंसर के लगभग 15 रोगियों की जांच किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 84 मरीज का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण किया गया। धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. ए . पी. मौर्य ट्रेजरार कंचन श्रीवास्तव ने मरीजों को परीक्षण के साथ कैंसर से बचने व खुद कैंसर की पहचान के बारे में अवगत कराया । शिविर में उपस्थित सहयोगी आमेया हॉस्पिटल से डॉ.अखिल, डॉ. कृति श्रीवास्तव, जावेद, बहार आलम ने सहयोग किया, ASG आई सेंटर से आफरीन, प्रकाश भारत ने मरीजों के आंख का परीक्षण किया।